New Tax Regime 2025 Explained: 12 लाख तक की आय पर कैसे मिलेगी पूरी टैक्स छूट, जानिए नई कर व्यवस्था की ABCD आसान तरीके से

New Tax Regime 2025 Explained: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश किया है। जिसमें सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को 100% टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिससे लाखों करदाताओं को सीधे रूप से लाभ मिलेगा। आइये New Tax Regime 2025 को आसान तरीके से समझते हैं।

New Tax Regime 2025 Explained

वित्त मंत्री ने बजट 2025 में इनकम टैक्स दरों में छूट देकर लाखों करदाताओं को खुश कर दिया है। मौजूदा समय में साल 2020 में शुरू की गई टैक्स व्यवस्था के मुताबिक 15 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर 5 से 20% टैक्स वसूला जाता था। जबकि 12 लाख 15 लाख से ज्यादा की सालाना कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स चुकाने की व्यवस्था थी। जिसे अब बदलकर 12 लाख सालाना कमाई को 100% टैक्स फ्री कर दिया गया है।

कितनी कमाई पर लगेगा कितना टैक्स

आय सीमा (रुपये में)टैक्स दर (%)पुराने स्लैबपुरानी दर
0 – 4 लाख0%₹3 लाख तक0%
4 – 8 लाख5%₹3 लाख से ₹7 लाख तक5%
8 – 12 लाख10%₹7 लाख से ₹10 लाख तक10%
12 – 16 लाख15%₹10 लाख से ₹12 लाख तक15%
16 – 20 लाख20%₹12 लाख से ₹15 लाख तक20%
20 – 24 लाख25%₹15 लाख से ज्यादा30%
24 लाख से अधिक कमाई पर 30%

आयकर अधिनियम के सेक्शन 87A के तहत करदाताओं को टैक्स में राहत मिलती है। पुराने टैक्स रिजीम में यह छूट 12,500 रुपये तक सीमित है, जबकि नए टैक्स रिजीम में इसे बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यदि नई टैक्स प्रणाली में आपकी टैक्स देनदारी 60,000 रुपये से कम है, तो आपको कोई कर नहीं चुकाना पड़ेगा।

नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन (मानक कटौती) को बढ़ाकर 75 हज़ार कर दिया गया है. जिसके बाद 12.75 लाख रूपये तक भी कोई इनकम टैक्स चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी। हालाँकि करदाताओं को आयकर रिटर्न फाइल करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment