Ayushman Bharat Insurance Card से वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर

Ayushman Bharat Insurance Card:  रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के माध्यम से स्वास्थ्य कवरेज (बीमा) की घोषणा कर दी है। जिसके द्धारा लगभग 4.5 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों के लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सालाना ₹5 लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाएगी। Ayushman Bharat Insurance Card खास तौर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधित सहायता देगा। आईए जानते हैं आयुष्मान भारत इंश्योरेंस कार्ड क्या है? और इसके क्या फायदे मिल सकते हैं।

Ayushman Bharat Insurance Card क्या है?

Ayushman Bharat Insurance Card सरकार की योजना के तहत सभी योग्य भारतीय परिवारों को दिया जाता है। जिसके इस्तेमाल से किसी भी रजिस्टर्ड अस्पताल में नि:शुल्क इलाज कराया जा सकता है। जिसकी सालाना लिमिट 5 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन अब सरकार ने इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को अतिरिक्त 5 लाख रुपए का टॉप-अप देने की घोषणा कर दी है। देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवार के लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। उनको सरकार सालाना ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा देगी। यह 5 लाख रूपए परिवार के बीमा से अतिरिक्त होंगे। सीनियर सिटीजन को यह सुविधा बिना उनकी आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्थिति देखें दी जाएगी। यानी सभी सीनियर सिटीजन इसके लिए योग्य होंगे।

आयुष्मान भारत बीमा कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को विशिष्ट कार्ड (Distinct Card) दिया जाएगा। इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड: सीनियर सिटीजन की पहचान और पते की पुष्टि के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • आयु प्रमाण पत्र: सीनियर सिटीजन के पास अपनी आयु दिखाने के लिए कोई भी सरकारी दस्तावेज होना चाहिए। जिसपर आवेदक की आयु लिखी हो। जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या पेंशन कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र: सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिसमें बिजली बिल, पानी बिल और आधार कार्ड शामिल होते हैं।
  • परिवार पहचान पत्र: परिवार के सभी सदस्यों की पहचान और पुष्टि करने के लिए राशन कार्ड या सरकार द्वारा जारी परिवार पहचान पत्र की जरूरत होगी।
  • अन्य दस्तावेज़: अगर आवेदन पहले से किसी योजना के माध्यम से अपना स्वास्थ्य बीमा कवर कर चुका है। जैसे ECHS, CGHS या सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाएं, तो उनसे जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।

अगर सीनियर सिटीजन ने अपना स्वास्थ्य बीमा किसी प्राइवेट कंपनी या सरकारी योजना से सुरक्षित कर लिया है, तो वह भी इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए योग्य माना जाएगा।

एक परिवार को अधिकतम 10 लाख का लाभ

Ayushman Bharat Insurance Card के माध्यम से एक परिवार को अधिकतम 10 लाख रुपए का लाभ दिया जा सकता है। जिन परिवारों का पहले से ही यह कार्ड बना हुआ है, उन परिवारों के बुजुर्गों को ₹500000 का अतिरिक्त टॉपअप दिया जाएगा। मगर एक ही परिवार में दो या दो से अधिक बुजुर्ग रहते हैं, तो भी उन्हें केवल 10 लाख का ही लाभ मिल सकता है। यानी दो या दो से अधिक बुजुर्गों को संयुक्त रूप से यह सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान भारत बीमा कार्ड (Ayushman Bharat Insurance Card) कैसे मिलेगा

आयुष्मान भारत बीमा कार्ड आवेदन करने के लिए आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है इसके अलावा PMJAY के ऑनलाइन पोर्टल पर भी आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है।

AB-PMJAY के सभी लाभार्थी सीनियर सिटीजन को प्रतिवर्ष 1,102 रुपए का प्रीमियम देना होगा। जिसमें प्रशासनिक शुल्क के ₹50 भी शामिल किये गए हैं। लाभार्थी को स्वास्थ्य खराब होने के दौरान 60% भुगतान केंद्र सरकार की तरफ से, जबकि 40% भुगतान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा।

ध्यान देने योग्य बातें

  • इस कार्ड के माध्यम से हॉस्पिटल मे भर्ती होने के 3 दिन पहले से लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने तक का खर्चा सरकार द्वारा ₹500000 के अंतर्गत कवर किया जाएगा।
  • हॉस्पिटल मे भर्ती होने से पूर्व ही यह कार्ड बनाया हुआ होना चाहिए। अन्यथा इससे मिलने वाले लाभों को खारिज कर दिया जाएगा।
  • यह कार्ड केवल उन्हीं अस्पताल में काम करेगा। जो इस योजना से जुड़े हुए हैं।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment