BCA Course Details in Hindi: एडमिशन लेने से पहले जान ले BCA डिग्री के बारें में खास जानकारी, छिपातें है सभी संस्थान

BCA Course Details in Hindi: समय के साथ डिजिटल युग में कंप्यूटर और तकनीकी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में युवाओं में आईटी सेक्टर में करियर बनाने की होड़ लगी है। जिसके लिए BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) एक शानदार विकल्प है। यह कोर्स छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग, डाटा एनालिसिस और तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी अन्य स्किल में निपुण बनाता है। मगर कई स्टूडेंट बिना सोचे समझे BCA कोर्स में दाखिला ले लेते हैं। और उन्हें आगे चलकर अपने फैसले पर पछतावा होता है।

अगर आप भी BCA करने सोच रहे हैं, तो यह लेख BCA Course Details in Hindi अंत तक जरूर पढ़े। जिसमें हम आपको इस कोर्स से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी देंगे। जो आपको इस कोर्स में दाखिला लेने से पहले आवश्यक रूप से जान लेनी चाहिए।

BCA Course Details in Hindi

BCA COURSE एक तीन वर्षीय अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है। जिसमें छात्रों को आईटी क्षेत्र और कंप्यूटर से जुड़ी गहरी समझ और तकनीकी कौशल प्रदान किया जाता है। यह कोर्स खासकर उन छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो वेब डेवलपमेंट, गेमिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

BCA Course करने के लिए योग्यता

बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने से पहले कुछ जरूरी सामान्य योग्यताएं पूरी करना आवश्यक है। जिसके बाद ही कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है।

  • छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। 
  • 12वीं कक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस या कोई भी स्ट्रीम हो, मगर कम से कम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि कई संस्थानों में 45% न्यूनतम अंक के साथ भी एडमिशन मिल जाता है।
  • कई कॉलेज एक सामान्य प्रवेश परीक्षा भी लेती है। जिससे छात्रों की क्षमता का आकलन किया जाता है।

BCA Course Duration And Fees

बीसीए कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जो 6 सेमेस्टर में बंटा हुआ है। हर सेमेस्टर में थ्योरी और प्रैक्टिकल विषय शामिल होते हैं।

सरकारी कॉलेजों में बीसीए कोर्स की फीस आमतौर पर 20,000 से शुरू होती है। जो 50,000 तक अधिकतम पहुंच सकती है। जबकि प्राइवेट संस्थानों में यह फीस 1 लाख से 2 लाख तक प्रतिवर्ष पहुंच सकती है। हालांकि फीस संस्थान द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी निर्भर करती है।

इसके साथ ही छात्रों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जो अधिकतम ₹50000 सालाना तक हो सकती है। स्कॉलरशिप में एससी और एसटी वर्ग के छात्रों और लड़कियों को प्राथमिकता दी जाती है।

BCA Course Details in Hindi Syllabus

जैसा कि बीसीए कोर्स की अवधि 3 साल की है। जिसमें 6 सेमेस्टर होंगे। प्रत्येक साल और प्रत्येक सेमेस्टर का सिलेबस अलग-अलग है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

BCA Syllabus प्रथम वर्ष

Semester-1 Semester-2
कंप्यूटर फंडामेंटल्सऑपरेटिंग सिस्टम
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्सडाटा स्ट्रक्चर
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज गणित – II
गणित – Iडाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 
कम्युनिकेशन स्किल्सऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
ऑफिस ऑटोमेशन और टूल्स DBMS लैब और प्रोग्रामिंग प्रैक्टिकल

BCA Syllabus द्वितीय वर्ष

Semester-1 Semester-2
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगएडवांस्ड डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
वेब टेक्नोलॉजी – I (HTML, CSS, JavaScript)जावा प्रोग्रामिंग
कंप्यूटर नेटवर्किंगमल्टीमीडिया सिस्टम
स्टैटिस्टिक्स और प्रोबेबिलिटी नेटवर्क सिक्योरिटी 
माइक्रोप्रोसेसर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
वेब टेक्नोलॉजी प्रैक्टिकलजावा लैब और नेटवर्किंग प्रैक्टिकल

BCA Syllabus तृतीय वर्ष

Semester-1 Semester-2
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटरनेट ऑफ थिंग्स
क्लाउड कंप्यूटिंगमशीन लर्निंग
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंटइंटर्नशिप और प्रोजेक्ट
बिग डेटा एनालिटिक्स एडवांस्ड वेब टेक्नोलॉजी
प्रोफेशनल एथिक्स और साइबर लॉग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू प्रिपरेशन
प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट – I

BCA के बाद कौनसा स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते है?

BCA करने के बाद आप किसी एक पसंदीदा सब्जेक्ट के साथ स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं। जिससे आपको हाई पैकेज नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।  

स्पेशलाइजेशन कोर्स का नाम अवधि 
MCA (Master of Computer Applications)2 वर्ष
डाटा साइंस 8 महीने से 1 साल
साइबर सिक्योरिटी1 साल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग1-1.5 साल
वेब डेवलपमेंट6 महीने से 1 साल
डिजिटल मार्केटिंग3 महीने से 6 महीने
गेम डेवलपमेंट1 से 1.5 वर्ष 
क्लाउड कंप्यूटिंग6 महीने से 1 साल
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी 1 से 1.5 वर्ष 

BCA के बाद सैलरी और जॉब विकल्प

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • वेब डेवलपर
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • डेटा एनालिस्ट
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

BCA करने के बाद आईटी सेक्टर में एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए बेहतर सैलरी पैकेज ले सकते हैं। शुरुआत में सालाना सैलरी लगभग 3.5 लाख से 7 लाख तक रहती है। जो कार्य अनुभव, क्षेत्र, पद और अन्य स्किल्स के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment