Bharti Airtel Starlink Deal: स्टारलिंक का भारत में आने का रास्ता साफ, जल्द मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट सुविधाएँ, देखें स्पीड और मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान

By: महेश चौधरी

On: Wednesday, March 12, 2025 7:29 AM

Bharti Airtel Starlink Deal
Google News
Follow Us

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के लिए भारत में रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में एयरटेल और जिओ (Bharti Airtel Starlink Deal) ने स्टारलिंक के साथ साझेदारी कर ली है। हालांकि अभी भी स्टारलिंक को भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय अथॉरिटीज से अप्रूवल लेना होगा। चलिये इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Bharti Airtel Starlink Deal

स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। मगर भारत सरकार से अप्रूवल नहीं मिलने के बाद स्टार लिंक ने भारत के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर जियो और एयरटेल के साथ साझेदारी करके भारत के टेलीकॉम मार्केट में कदम रखा है। स्टारलिंक का सैटेलाइट इंटरनेट भारतीय टेलीकॉम बाजार में गेम चेंजर साबित होगा और जिन इलाकों में इंटरनेट की समस्या है, वह भी दूर होगी।

भारत में लगभग 950 मिलियन इंटरनेट ग्राहक है। जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट भी है। यहां नेटवर्क टावर पर निर्भरता होने के कारण बड़ा क्षेत्र इंटरनेट सुविधाओं का इस्तेमाल करने से वंचित है। जिसको ध्यान में रखते हुए एलन मस्क की स्टरलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। 

स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड कितनी मिलेगी 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक वर्तमान में 50Mbps से लेकर 200Mbps तक की डाउनलोडिंग सैटेलाइट इंटरनेट स्पीड देता है। जिसकी लेटेंसी 20 से 30 मिली सेकंड के आसपास रहती है। जो ग्राउंड बेस्ड इंटरनेट स्पीड के लगभग समान है। मगर स्पेस एक्स की ओर से किये जा रहे दावों के मुताबिक भारत में यह स्पीड बढ़कर अधिकतम 300Mbps तक होगी। इसके अलावा कंपनी 1Gbps से 10Gbps स्पीड की योजना पर भी लगातार काम कर रही है। 

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान

स्टारलिंक इंटरनेट की रेजिडेंशियल सर्विस $90 से 120 डॉलर तक है। जो भारतीय मुद्रा में 7.5 हजार से 10 हजार रुपए के करीब होगी। जबकि इंस्टॉलेशन चार्ज $599 यानी भारतीय मुद्रा में 50,000 रुपए है। जो एक सिंगल टाइम इन्वेस्टमेंट होगा। हालांकि व्यापार और रोमिंग सेवाओं के लिए यह कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। बाकी भारत में स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के लिए कितना शुल्क लेगी यह तो कानूनी अप्रूवल और सेवाएं शुरू होने के बाद ही तय हो सकेगा। 

Leave a Comment