Boat Energyshroom PB 600 Review: मात्र ₹4999 में लांच हुआ 27000 mAh क्षमता वाला पावर बैंक, लैपटाप भी कर सकते हैं चार्ज

Boat Energyshroom PB 600 Review: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुके हैं। चाहे हम काम कर रहे हो या यात्रा हमारे मनोरंजन के लिए डिवाइस की जरूरत हमेशा बनी रहती है। मगर डिवाइस में चार्ज खत्म होने पर यह कबाड़ मात्र बनकर रह जाता है। ऐसी स्थिति में आपके पास पावर बैंक का होना बेहद जरूरी है। इस लेख में हम boAt के Energyshroom PB 600 Power Bank के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जो लगभग 27000 mAh क्षमता के साथ किफायती कीमत में हालही में लॉन्च किया गया है।

Energshroom PB 600 Power Bank की खूबियां

boAt का यह पावर बैंक 27,000 mAh क्षमता की बैटरी के साथ तैयार किया गया है। जो एक बेहतर बैटरी बैकअप प्रदान करने में सक्षम है। यह पावर बैंक ड्यूल चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यानी आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

boAt Energyshroom PB 600 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है, जिससे ग्राहकों का समय बचता है। यह खुद भी काफी तेजी से चार्ज होता है. 

वजन में हल्का और पोर्टेबल डिज़ाइन

यह पावर बैंक वजन में काफी हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसके चलते इसे कैरी करना काफी सुविधाजनक हो जाता है। इसे जेब, बैग, और पर्स में भी आसानी से रख सकते हैं।

सुरक्षा का खास ध्यान

अक्सर देखा जाता है कि पावर बैंक ओवरहीट होकर ब्लास्ट हो जाता है। मगर boAt EnergyShroom PB 600 में ग्राहकों की सुरक्षा का खास तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें मल्टी लेयर सुरक्षा दी गई है। जो ओवरचार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग जैसी समस्याओं से बचाव करती है।

बैकअप क्षमता और अतिरिक्त फीचर्स

  • यह पावर बैंक चार्जिंग इंडिकेटर के साथ डिजाइन किया गया है। जिससे यह पता चलता है कि पावर बैंक में अब कितनी बैटरी शेष बची है। 
  • यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 6000 mAh क्षमता के मोबाइल को लगभग दो बार 0 से फुल चार्ज कर सकता है। 
  • यह एंड्रॉयड फोन, लैपटाप, आईफोन, ब्लूटूथ हैंडसेट और फिटनेस बैंड जैसे सभी डिवाइसेज को चार्ज करने में कंपैटिबल है।

boAt EnergyShroom PB 600 Price

यह दमदार पावर बैंक हाल ही में लॉन्च किया गया है। जो अमेजॉन पर मात्र ₹4999 में उपलब्ध है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment