बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों ने हर किसी को चौंकाया है। जहां एक ओर टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों के बल्ले को जंग लग चुका है, वहीं नए और जोशीले युवा खिलाड़ियों ने नया इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। दूसरी तरफ नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने मेजबान टीम की सिटी पट्टी गुल कर दी है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का नहीं चला बल्ला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में अनुभवी खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर विराट कोहली ने मेजबान टीम के कप्तान के साथ नोक-झोंक करके और ज्यादा विवादों के घेरें में आ गए हैं।
यह टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर के सबसे खराब प्रदर्शन का प्रमाण बना हैं। विराट ने कुल 7 पारियां खेलते हुए केवल 167 रन बनाए हैं। जो उनसे की जा रही उम्मीदों के मुकाबले नाम मात्र है। हालांकि विराट ने पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त शतक लगाते हुए वापसी करने की कोशिश जरूर की है। मगर अगले ही मैच में वे इसे दोहराने में नाकाम रहे। विराट ने 6 बार एक ही गलती को दोहराते हुए अपना विकेट गवाया है। उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद का पीछा किया और 6 बार इसी एक तरह से आउट हुए।
रोहित शर्मा के भी आंकड़े कुछ खास नहीं है। विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा भी मैदान में संघर्ष करते दिखें हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 पारियां खेलते हुए केवल 31 रन बनाए हैं। जो एक कप्तान के पद को भी शर्मशार करता है। इसके बाद फैंस उनके संन्यास की भी मांग कर रहे हैं कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बोझ बने। इससे पहले इन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।
युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। नए जोश के साथ खिलाड़ी होश में रहते हुए मैदान में डटे रहे। नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न स्टेडियम में धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जड़ एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। दूसरी ओर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत की साझेदारी में अर्धशतक जड़ टीम इंडिया को मजबूती दिलाई।
वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खराब प्रदर्शन के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा भी संन्यास की घोषणा करेंगे।