दर्शकों के बेहतर अनुभव के लिए भारतीय सिनेमा अब डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी (D-Box Technology) को फिल्मों में शामिल करने जा रहा है. जिसकी झलक जूनियर NTR की आगमी फिल्म देवरा में देखने को मिलने वाली है। D-Box Technology के माध्यम से आप सिर्फ फिल्म देखते ही नहीं बल्कि उसे वास्तविक वातावरण के साथ महसूस भी कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी सिनेमाई अनुभव को एक अलग ही लेवल पर महसूस करवाती है। आईए जानते हैं आखिर डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी क्या है? और यह किस प्रकार काम करती है? साथ ही जानेंगे डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ भारत की कौनसी फिल्में तैयार की गई है. और आप इस टेक्नोलॉजी का अनुभव कैसे ले सकते हैं।
Table of Contents
D-Box Technology क्या होती है?
डी-बॉक्स एक ऐसी हैप्टिक टेक्नोलॉजी है, जो सिनेमाई अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। जिसका मतलब है कि यह आपको फिल्म देखते समय फिल्म में होने वाली सभी गतिविधियों और घटनाओं को वास्तविकता के साथ महसूस करवाती है। जब आप डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी से लैस सीट पर बैठकर फिल्म देखते हैं, तो फिल्म में होने वाली सभी घटनाएं, हरकतें आपको वैसे ही अनुभव देगी जैसे वास्तविक घटनाएं घटित होने पर अनुभव होता है।
उदाहरण के लिए यदि फिल्म में अगर कोई एक्सीडेंट सीन दिखाया जाता है, तो D-Box Technology से लैस सीट पर बैठे दर्शकों को ऐसा अनुभव होगा। जैसे वे स्वयं कार के अंदर बैठे थे। और उनका एक्सीडेंट हुआ है। इसके अलावा अगर फिल्म में विस्फोटक (ब्लास्ट) सीन दिखाएं जाते हैं, तो आपको भी घटनास्थल पर उत्पन्न होने वाले कंपन डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी के माध्यम से महसूस होंगे।
यानी अगर फिल्म में दिखाए गए किसी भी सीन का वास्तविक मोशन के साथ अनुभव लेना हो, तो डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा सकता है। जो पर्दे और असल जिंदगी के बीच के अंतर को लगभग खत्म कर देती है।
डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?
किसी भी टेक्नोलॉजी के पीछे एक खास प्रोटोटाइप या फिर यू कहे फॉर्मेट होता है। ठीक इसी तरह डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी भी एक खास ढांचे पर सजाई गई है. डी-बॉक्स सीटों में मोटर और एग्जीक्यूटर्स लगे होते हैं. जो फिल्म के ऑडियो और वीडियो के साथ जुड़े होते हैं. जिसके चलते सीट फिल्म में दिखाई देने वाले सीन के आधार पर व्यवहार/हलचल करती है। जो सीधे तौर पर दर्शकों को महसूस होता है। जैसे अगर कार का ब्रेक फेल हो रहा है, तो सीट दाएं-बाय और आगे-पीछे हिलना शुरू होगी. जबकि ऊंचाई से गिरने के सीन दिखाये जाने पर सीट ऊपर से नीचे की ओर गिरने का अनुभव कराएगी।
डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ दिखाई जाने वाली फिल्में
डी बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ कई फिल्में दिखाई जा चुकी है। जिसमें मुख्य रूप से अवेंजर्स और जुरासिक वर्ल्ड का नाम शामिल है। जब अवेंजर्स में सुपर हीरो के बीच लड़ाई होती है और विस्फोटक सीन दिखाया जाता है, तो दर्शकों को वास्तविक अनुभव महसूस कराया गया था। इसके साथ ही जुरासिक वर्ल्ड में डायनासोर की दौड़ का भी वास्तविक अनुभव दर्शकों को दिया गया। जो उनके मनोरंजन को अधिक रोमांचक बनाता है।
सुपरस्टार NTR जूनियर की आगामी फिल्म देवरा 100% डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी से लैस थिएटर में रिलीज की जाएगी। जो दर्शकों को जबरदस्त मजा देगी। फिल्म मेकर्स की ओर से हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपडेट साझा की गई है। जिसके मुताबिक यह फिल्म 27 सितंबर को डी-बॉक्स पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म मेकर्स की ओर से उन सभी सिनेमा हॉल की लिस्ट जारी की जाएगी। जिनमें डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी के साथ फिल्म रिलीज होने वाली है। देवरा फिल्म का सोशल मीडिया में जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। जो इस घोषणा के बाद अपने चरम पर पहुंच गया है। दर्शकों के लिए यह पहला मौका होगा। जिसमें वह इस टेक्नोलॉजी के साथ फिल्म को शुरू से अंत तक अनुभव करेंगे।