Haindava Movie Teaser Review: बेलमकोंडा श्रीनिवास की एक और दमदार फिल्म हैनदावा का टीजर रिलीज

By: महेश चौधरी

On: Thursday, January 9, 2025 3:55 PM

Haindava Movie Teaser Review
Google News
Follow Us

Haindava Movie Teaser Review: इंडियन सिनेमा से लगातार हिंदू पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में रिलीज की जा रही है। जो दर्शकों को भी खूब पसंद आती है। हालही में तेलुगू सुपरस्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास की हैनदावा फिल्म का टीजर जारी किया गया है। यह फिल्म भी हिंदू पौराणिक कथाओं को समर्पित है। जिसे सालों पुराने एक दशावतार मंदिर को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। फिल्म का टीजर काफी जबरदस्त है। जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। आइये जानते हैं हैनदावा फिल्म का टीजर कैसा है? और यह फिल्म कब तक रिलीज होगी.

हैनदावा फिल्म की स्टार कास्ट (Haindava Movie Star Cast)

हैनदावा फिल्म में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और अभिनेत्री संयुक्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन लुधिर बायरेड्डी द्वारा किया जा रहा है। जिसके लेखक भी लुधिर बायरेड्डी है। फिल्म में कला निर्देशन श्रीनागेंद्र तंगला द्वारा किया गया है।

हैनदावा फिल्म का टीजर रिलीज

हैनदावा फिल्म का टीजर काफी भयानक दृश्य के साथ शुरू होता है। जिसमें दिखाया जाता है कि एक दशावतार मंदिर को बर्बाद करने के लिए कुछ ठगों का ग्रुप मंदिर के चारों ओर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगा देते हैं। जिसकी प्रतिक्रिया में जंगल के जानवर, पानी की मछलियां और शेर प्रतिक्रिया करने लगते हैं। इसके साथ ही फिल्म का नायक यानी साईं श्रीनिवास बाइक पर सवार होकर मंदिर की रक्षा करने आता है। तेजी से चलने वाला यह दृश्य काफी अद्भुत लगता है। अंत में नायक मंदिर बर्बाद करने आए लोगों से फाइट करता है। यह फाइट एक्शन सीन भी काफी जबरदस्त है।

हैनदावा फिल्म का टीजर रिलीज रिव्यू  (Haindava Movie Teaser Review)

फिल्म का टीजर लगभग 2 मिनट 40 सेकंड का है। जिसमें काफी बेहतरीन विजुअल्स और ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। टीजर में भगवान श्री राम और कृष्णा को समर्पित संगीत काफी ऊंची आवाज में बजता है। जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।

टीजर ने लोगों के दिमाग में सस्पेंस उत्पन्न कर दिया है। आखिर इस दशावतार मंदिर का रहस्य क्या है? इस सालों पुराने ऐतिहासिक मंदिर का हीरो से क्या संबंध है? और सबसे बड़ा सवाल कौन लोग हैं, जो इसे नष्ट करना चाहते हैं? इन तमाम सवालों का जवाब आपको सीधा थियेटर में ही मिलेगा। फिल्म की लगभग 35% शूटिंग पूरी हो चुकी है। जो साल 2025 में के अंत तक रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a Comment