2025 के स्मार्टफोन होंगे इन टेक्नोलॉजी से लैस, अब बदल जायेगा मोबाइल चलाने का अनुभव, जानें क्या है ये टेक्नोलॉजी

समय के साथ मोबाइल टेक्नोलॉजी में तरह-तरह के परिवर्तन होते आए हैं। एक समय था जब मोबाइल केवल कॉलिंग और एसएमएस के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मगर एंड्रॉयड फोन के आने से इंटरनेट तकनीकी में लोगों की रुचि बड़ी। और धीरे-धीरे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी ने एक नया ही रूप धारण कर लिया। इस साल भी टेक दुनिया में ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्मार्टफोन ने ग्राहकों को चौंकाया है।

मगर यह तो तकनीकी परिवर्तन का एक नमूना मात्र है। आइये जानते हैं 2025 के लिए स्मार्टफोन में कौन-कौनसी नई तकनीकी पर काम किया जा रहा है और अगले साल तक स्मार्टफोन में कौनसी नई सुपर पावर टेक्नोलॉजी मिलेगी।

2025 के स्मार्टफोन में मिलेगी ये टेक्नोलॉजी

बदलते तकनीकी ट्रेड के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सबसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। जिसमें स्मार्टफोन में एआई राइटिंग टूल, AI टैक्स समरी, फोटो से ऑब्जेक्ट रिमूव और फोटो एक्सपेंड करना जैसे फीचर्स सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही कैमरा क्वालिटी में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इजाफा करने की लगातार कोशिश की जा रही है। 2025 में लांच होने वाले सभी स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाएगा।

वजन में हल्के और ज्यादा बैटरी बैकअप

शुरू से ही ग्राहकों को स्लिम और शानदार फिनिशिंग वाले स्मार्टफोन पसंद आए हैं। ग्राहक काफी हल्के और आसानी से ग्रिप में आने वाले स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। जिसके चलते कंपनियां भी मोबाइल को वजन में हल्का और स्लिम डिजाइन में तैयार करने पर जोर दे रही है।

इसके अलावा समय के साथ लोगों को स्मार्टफोन ज्यादा चलाने की आदत लग चुकी है। जिसके चलते ज्यादा बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन की मांग बड़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भी बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई है। 2025 के स्मार्टफोन में काम से कम 6000 mAh बैटरी क्षमता देखने को मिलेगी।

कैमरा क्वालिटी की मांग

सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते हर कोई शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन चाहता है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी भी 2025 के स्मार्टफोन में कम बजट में भी शानदार कैमरा क्वालिटी देगी। जिसमें खासकर 1इंच टाइप लेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा।

इको सिस्टम का दबदबा बढ़ेगा

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी (एप्पल) इकोसिस्टम के दम पर ही इतनी सफल हो सकती है। आईफोन पर आने वाले कॉल को मैकबुक और एप्पल वॉच के माध्यम से रेस्पॉन्ड किया जा सकता है। जबकि एप्पल के डिवाइस एंड्रॉयड और विंडोज के साथ उतने अच्छे से काम नहीं करते। कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स को एक दूसरे प्रोडक्ट से काफी बेहतरीन ढंग से कॉन्फ़िगर करने की सुविधा देती है। 2025 के स्मार्टफोन में इकोसिस्टम को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाएगा। जिसके चलते कंपनी को एक स्ट्रांग कस्टमर बेस भी मिलता है।

Satellite Connectivity

स्मार्टफोन यूजर बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने लगे हैं। जिसके लिए आने वाले समय में स्टारलिंक एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में सामने आने वाला है। कॉल और एसएमएस से लेकर इंटरनेट ब्राउज़ करने तक की सुविधा सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। 2025 के स्मार्टफोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment