Upcoming Web Series in 2025: अगले साल OTT पर होगा महासंग्राम, द फैमिली मैन सीजन 3 और पाताल लोक 2 के लिए कर लो ये डेट मार्क

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, December 24, 2024 3:09 PM

Upcoming Web Series in 2025
Google News
Follow Us

2025 में आने वाली वेब सीरीज (Upcoming Web Series in 2025) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 2025 में OTT पर कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जो दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा का भरपूर मनोरंजन करायेगी। खासतौर पर द फैमिली मैन सीजन 3 और पाताल लोक 2 जैसी चर्चित वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनके पिछले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

2025 में आने वाली वेब सीरीज (Upcoming Web Series in 2025)

द फैमिली मैन सीजन 3: राज एंड डीके की जोड़ी ने द फैमिली मैन वेब सीरीज से अपने करियर को नई ऊंचाइयां दी है। वेब सीरीज मनोज बाजपेयी के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। जिसके दो भाग रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही भाग जबरदस्त सफल रहे। अब दर्शकों को द फैमिली मैन सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार है। जो अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

द लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन 3 से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि सीरीज की शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है। जो दिसंबर 2024 तक पूरी हो जाएगी। इसके बाद सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में थोड़ा समय लग सकता है। मगर यह सीरीज 2025 के आखिरी तक रिलीज कर दी जाएगी।

Pataal lok 2 Release Date

अविनाश अरुण धोरे के डायरेक्शन में 15 मई 2020 को रिलीज हुई पाताल लोक सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसमें जयदीप अहलावत ने हाथीराम चौधरी नाम के एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। पाताल लोक के पहले भाग को प्राइम वीडियो पर साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की सूची में शामिल किया गया था। जिसके दूसरे भाग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पाताल लोक 2 का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसकी शूटिंग जारी है। यह सीरीज संभावित रूप से 2025 की दूसरी तिमाही में रिलीज कर दी जाएगी।

रक्त ब्रह्माण्ड: खूनी साम्राज्य

राज और डीके की जोड़ी का “रक्त ब्रह्मांड “अगले साल का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसमें दर्शकों को अलग ही कहानी देखने को मिलेगी। रक्त ब्रह्मांड सीरीज का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, सामंता और भूमिका गब्बी जैसे कलाकार नजर आएंगे। रक्त ब्रह्मांड खूनी साम्राज्य एक्शन ड्रामा वेब सीरीज 2025 के अंत तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a Comment