विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 टूर्नामेंट दिनों दिन दिलचस्प बनता जा रहा है। आज 31 दिसंबर को पांचवा राउंड अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में खेला जा रहा है। जिसमें ग्रुप-सी के तहत पंजाब और सौराष्ट्र टीम का मुकाबला जारी है। पंजाब के अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में संयुक्त रूप से पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। दूसरी ओर कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा शतक लगाकर सुर्खियों में है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 : अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने बनाया नया रिकॉर्ड
पंजाबी टीम के दिग्गज बल्लेबाज अभिषेक और प्रभसिमरन ने साझेदारी में 298 बनाए हैं। जो बंगाल के सुदीप घरामी और अभिमन्यु ईश्वरन की के द्वारा 2022 में बनाए गए रिकॉर्ड के बराबर है। प्रभसिमरन ने कुल 95 गंदे खेलते हुए 125 रन जबकि अभिषेक ने 96 गेंद खेलकर 170 रन बनाये है। इसके बाद पंजाब टीम ने संयुक्त रूप से 32 ओवर खेलते हुए 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस टूर्नामेंट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी तमिलनाडु के बी.साई सुदर्शन और एन.जगदीसन के नाम है। जिन्होंने मिलकर 416 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल का लगातार तीसरा शतक
कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने ग्रुप-सी के पांचवें राउंड मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ अपना तीसरा शतक लगाया है। इससे पहले मयंक ने पंजाब और अरुणाचल प्रदेश टीम के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
हैदराबाद के खिलाफ मयंक ने यह शतक कुल 95 गेंद खेलते हुए बनाया है। जबकि कुल 104 गेंद खेलते हुए 124 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया और मैदान से बाहर हो गए। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 15 चौके लगाकर 111 की स्ट्राइक रेट से बेहतर प्रदर्शन किया है।