Amazon Prime Day Sale 2024: Samsung S23 Ultra Smartphone पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Amazon साल में कई बार Discount Offer लागू करता है। जिसका उद्देश्य कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना होता है। हाल की बात करें तो Amazon Prime Day Sale 2024 की शुरुआत होने वाली है। जिसमें अमेजॉन प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल के दौरान खासकर स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट दिया जायेगा। इस लेख में हम Samsung S23 Ultra Smartphone पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी देंगे।

Amazon Prime Day Sale 2024

सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सेल का फायदा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन ले रखा है। यह सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक रहने वाली है। यानी इस डिस्काउंट ऑफ़र का फायदा केवल दो दिनों तक ही उठाया जा सकता है। 

Amazon Prime Day Sale 2024 की सबसे खास बात यह रही कि अमेजॉन ने सेल शुरू होने से पहले ही अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से डिस्काउंट ऑफर की जानकारी दे दी है, कि कौन से प्रोडक्ट पर कितना प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।

अमेजॉन प्राइम डे सेल 2024, 19 जुलाई रात 12:00 बजे से शुरू होगी जो 21 जुलाई रात 11:59 तक जारी रहने वाली है।

अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसका ट्रायल पीरियड भी ट्राई कर सकते हैं। ट्रायल अवधि में भी आपको सभी बेनिफिट्स का लाभ उठाने का अवसर दिया जाएगा।

Samsung S23 Ultra Smartphone Discount

Amazon Prime Day Sale 2024: Samsung S23 Ultra Smartphone Discount 
Samsung S23 Ultra Smartphone Discount

सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन की कीमत 84,999 है। यह स्मार्टफोन अमेजॉन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद केवल 74,999 रुपए में ही खरीदा जा सकेगा।

यह मोबाइल 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी की पेशकश करता है। जिसकी बैटरी शानदार बैकअप देती है। यह 45 वोट के सुपरफास्ट C टाइप चार्जर से कुछ मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 30 हज़ार सस्ता

यह स्मार्टफोन पिछले साल लगभग 1,04,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। जो अभी 84,999 रूपए में मिल रहा है। अमेजॉन प्राइम डे सेल 2024 के तहत इस मोबाइल को अपनी लिस्टिंग प्राइस की तुलना में लगभग 30,000 रुपए कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। 

अन्य स्मार्टफोन पर भी मिल रहा है डिस्काउंट

इसके अलावा और भी कई स्मार्टफोन है। जिन पर इस सेल के दौरान जबरदस्त छूट दी जाएगी। जिनमें आईफोन 13, वनप्लस 12, वनप्लस ओपन फोल्डेबल स्माटफोन, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस, रियलमी GT 6T जैसे कई स्मार्टफोन का नाम शामिल है। 

मोबाईल नाम डिस्काउंट के बाद कीमत
आइफोन 1347,999
आइफोन 1569,500
सैमसंग गैलक्सी एस23 अल्ट्रा 74,999
Realme GT 6T25,999
OnePlus Open Foldable Phone1,19,999
OnePlus 1252,999
Redmi Note 13 Pro+ 27,499
Amazon Prime Day Sale 2024

TV और अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी भारी Discount

इस सेल के दौरान घरेलू सामान से लेकर स्मार्टफोन टीवी और अन्य सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा। “आई सीरीज गूगल टीवी” जिसकी कीमत 29,999 रुपए है। वह इस सेल के दौरान केवल 17,999 में खरीदी जा सकेगी। इसके अलावा अन्य कई टीवी डिस्काउंट ऑफर की जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है।

TV Brand Current Price Price After Discount 
Toshiba 4K QLED TV 84,99943,999
VW Frameless Series TV16,9996,799
SAMSUNG 43” Crystal Vision 4K TV 54,90032,990
LG 43” 4K UHD Smart TV 47,99034,989
Acer (40) I Series Google TV 29,99917,999
Amazon Prime Day Sale 2024

अमेजॉन प्राइम डे सेल के अन्य फायदे

जानकारी के लिए बता दे, अमेजॉन प्राइम डे सेल 2024 के दौरान अमेजॉन से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 24 महीने तक के EMI प्लान पर नो कॉस्ट EMI की अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अमेजॉन प्राइम मेंबर्स को कई प्रकार की सुविधा दी जाती है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है। 

अमेजॉन प्राइम मेंबर के बेनिफिट

फ्री डिलीवरी: प्राइम मेंबर्स द्वारा शॉपिंग करने पर उनसे किसी प्रकार का डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाता।

फास्ट डिलिवरी: प्राइम मेंबर्स को सेम डे,  2 डे या अधिकतम तीन दिनों के अंदर प्रॉडक्ट की डिलीवरी दी जाती है। हालांकि ज्यादातर मामलों में प्राइम मेंबर को 2 दिन से पहले डिलिवरी दी जाती हैं।

Cashback: प्राइम मेंबर्स को किसी भी एलिजिबल आइटम पर कम से कम ₹25 का कैशबैक दिया जाता है। जो सामान्य यूजर्स को नहीं मिलता।

प्राइम विडियो और म्यूजिक: अमेजॉन प्राइम वीडियो और म्यूजिक का अनलिमिटेड टाइम तक आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही अमेजॉन किंडल पर उपलब्ध लाखों ई-बुक्स को फ्री में पढ़ने की भी सुविधा प्राइम मेंबर को दी जाती है। 

अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 179 प्रति महीना या सालाना तौर पर 1499 रूपए है। 

निष्कर्ष: इस लेख में Amazon Prime Day Sale 2024 से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहे भारी डिस्काउंट ऑफ़र की जानकारी को कवर किया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमें सूचित करें हम जल्द से जल्द जांच करके अपडेट करेंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment