HMPV Virus Cases in India in Hindi: मुंबई सहित भारत के इन राज्यों में फैल चूका है ये खतरनाख वायरस, लगातार मिल रहे है नए रोगी

HMPV Virus Cases in India in Hindi: एचएमपीवी वायरस का प्रकोप समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है। चीन से फैला यह वायरस कुछ ही दिनों में भारत सहित दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है। भारत में पहली बार 6 जनवरी 2025 को कर्नाटक में 8 महीने के बच्चे में एचएमपीवी वायरस पाया गया। जिसके बाद भारत सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो चुकी है। सरकार ने HMPV वायरस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। आइये जानते हैं भारत के किन-किन राज्यों में एचएमपीवी वायरस के मरीज मिल चुके हैं?

सबसे पहले कर्नाटक आया HMPV की चपेट में (HMPV Virus Cases in India)

HMPV वायरस का भारत में पहला मामला 6 जनवरी 2025 को कर्नाटक से सामने आया। कर्नाटक के 8 महीने के बच्चे में एचएमपीवी वायरस मिला। जिसकी जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई। इसके साथ ही कर्नाटक में 3 महीने की लड़की में भी यह वायरस पाया गया है। HMPVवायरस के लक्षण काफी हद तक कोविड-19 के जैसे ही है। जिसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है।

भारत में कहाँ कहाँ फैल चुका है HMPV वायरस

कर्नाटक में HMPV पॉजिटिव आने के 24 घंटे के भीतर ही देशभर से 6 और नए मामलें सामने आए। जिसमें गुजरात में 2 महीने में के बच्चे में यह वायरस पाया गया। पश्चिम बंगाल के 5 महीने के बच्चों में और तमिलनाडु के चेन्नई में दो बच्चों में यह वायरस पाया गया है। भारत में अब तक कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस वायरस के मरीज मिल चुके हैं।

दुनिया के इन देशों में पहुँचा HMPV

वैश्विक स्तर पर बात करें तो एचएमपीवी वायरस अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, ग्रीस, भारत, चीन, मलेशिया और सिंगापुर में फैल चुका है। अब तक इस वायरस की कोई दवाई नहीं बनी है। जिसके चलते इस वायरस की चपेट में आ चुके मरीजों का उपचार मरीज के लक्षणों के आधार पर किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment