iQOO Neo 10R Mobile Launch Date: गेमर्स के लिए आ रहा है बजट रेंज में दमदार स्मार्टफोन, जानिए कितनी होगी कीमत

iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10R के साथ में भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है। iQOO india के सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल की लॉन्च डेट की पुष्टि की गई है। यह स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया है। जो मिड रेंज बजट में ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। मोबाइल का दमदार प्रोसेसर गेमर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

iQOO Neo 10R Features and Specifications

हालही iQOO India के X अकाउंट के जरिए मोबाइल की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक यह मोबाइल 11 मार्च 2025 को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च के साथ ही मोबाइल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अमेजॉन के माध्यम से बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। यानी ग्राहकों को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

iQOO Neo 10R Processor

iQOO Neo 10R एक दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 4nm तकनीक पर आधारित है, जो ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ बैटरी की बचत भी करता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें Adreno 740 GPU लगाया गया है, जिससे हाई-ग्राफिक्स गेम्स भी बिना किसी लैग के चलेंगे। AI-सपोर्टेड इस प्रोसेसर की मदद से कैमरा, गेमिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिलेगा।

iQOO Neo 10R को गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है और इसमें VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे फोन हीट नहीं होता और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। कुल मिलकर मोबाइल गेमर्स के लिए शानदार विकल्प बनने वाला है.

iQOO Neo 10R Display

मोबाइल में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 144Hz की रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है। मोबाइल में “इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर” लगाया गया है। जिससे मोबाइल को लॉक और अनलॉक करने में काफी सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।

iQOO Neo 10R Camera Quality

मोबाइल कैमरा क्वालिटी के मामले में भी काफी शानदार रहने वाला है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony IMX सेंसर) + OIS सपोर्ट और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP कैमरा (4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट) लगाया गया है.

Battery And Charge

iQOO Neo 10R में 6400 mAh क्षमता की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिससे मोबाइल केवल 25 से 30 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा मोबाइल में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट की भी सुविधा मिलेगी।

कीमत कितनी है 

iQOO Neo 10R Price को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर खबरें हैं कि यह मोबाइल बेस वेरिएंट 34,999 से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 37,999 रुपए के बीच लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment