Poco M7 Pro 5G Smartphone भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोबाइल बजट सेगमेंट में का खास जगह बनाएगा। जिसकी कीमत मात्र 14,999 है। मोबाइल में बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जिसका आकर्षक स्लिम डिजाइन ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आइये Poco M7 Pro 5G Smartphone Price And Features के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Poco M7 Pro 5G Smartphone
Poco M7 Pro 5G Smartphone खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जिसे फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आर्डर कर सकते हैं। यह मोबाइल खासकर मिडिल क्लास लोगों के लिए शानदार विकल्प बनेगा। मोबाइल में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जिसके चलते यह मोबाइल वीडियो एडिटिंग, हल्के गेम और मल्टी टास्किंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
Poco M7 Pro 5G Features
बजट सेगमेंट में यह मोबाइल फीचर्स के लिहाजे से काफी बेहतरीन रहने वाला है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस gOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है।
- कैमरा क्वालिटी: मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए मोबाइल में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर दिया गया है।
- सॉफ्टवेयर अपडेट: यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड हाइपरOS पर चलता है। कंपनी द्वारा मोबाइल में 2 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की घोषणा की है।
- बैटरी: मोबाइल में 5110 mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। जिसे 45W के फास्ट चार्जिंग से 40 से 45 मिनट में ही 0 से 100% चार्ज कर सकते हैं। मोबाइल को पानी/धूल से बचाने के लिए IP64 रेटिंग और आईआर ब्लास्टर जैसे सुविधाएं मिलने वाली है.
POCO M7 Pro 5G Smartphone Price
Poco M7 Pro 5G Smartphone दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसका 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए जबकि 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।