UPSC 2025 Notification Out – आवदेन शुल्क से लेकर एग्जाम डेट तक, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

UPSC CSE 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से कुल 979 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी यानी आज से प्रारंभिक परीक्षा (प्री-एग्जाम) में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आइये UPSC Notification 2025 के अन्य मापदंडों पर विस्तार से जानकारी लेते हैं।

UPSC 2025 Notification Out

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा UPSC CSE 2025 और IFS (भारतीय वन सेवा) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार यूपीएससी पदों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी। मगर इसके विपरीत पिछले साल की तुलना में पदों की संख्या में कटौती की गई है। पिछले साल कुल 1056 वैकेंसी निकाली गई थी। जो इस बार घटकर मात्र 979 कर दी गई है।

यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए योग्तया मापदंड 

UPSC IFS और IAS के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है। साथ ही अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसमें आवेदन करने के योग्य माने गए हैं। बशर्त उन्हें अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना होगा। 

दूसरी और एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है। वे भी इस यूपीएससी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितनी है आयु सीमा 

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। यानी जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1993 से लेकर 1 अगस्त 2004 तक हुआ है। वे आवेदन करने के योग्य हैं। हालांकि सरकार के नियम के अनुसार सभी वर्गों को आयु में छूट का प्रावधान है। 

UPSC CSE 2025 का आवेदन शुल्क कितना है

सभी आवेदकों को ₹100 आवेदन शुल्क के तौर पर जमा कराना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों और एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

UPSC CSE 2025 Prelims Exam Date 

यूपीएससी सीएसई की प्री-एग्जाम (प्रारंभिक परीक्षा) 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment