2025 में भारतीय मोबाइल बाजार में कई कीपैड मोबाइल उपलब्ध है। जो इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ यूपीआई भुगतान करने की भी सुविधा देते हैं। यह मोबाइल विशेष रूप से उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो स्मार्टफोन एडिक्शन (लत) का शिकार नहीं होना चाहते हैं। मगर डिजिटल भुगतान और इंटरनेट (सामान्य ब्राउज़िंग) भी करना चाहते हैं।
Nokia 110 4G Mobile
नोकिया का यह बटन वाला मोबाइल 4G इंटरनेट सपोर्ट के साथ आता है। जिसमें ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने का भी फीचर दिया गया है। यह मोबाइल 2,239 रुपए में अमेजॉन पर उपलब्ध है। जिसमें एफएम, MP3 प्लेयर, माइक्रो SD कार्ड (32GB) और प्री लोडेड गेम्स मिलेंगे। मोबाइल को एक बार चार्ज होने के बाद लगभग तीन दिनों तक बैटरी बैकअप मिलेगा।
Jio Prima 2 4G
Jio Prima 2 4G जिओ क्वालकॉम टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसके चलते इस मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान से लेकर वीडियो कॉल, जिओ सिनेमा, यूट्यूब, गूगल अस्सिटेंट और FM रेडियो जैसे फीचर्स की सुविधा मिलती है। जो लोग कीपैड मोबाइल में मनोरंजन के माध्यम चाहते हैं। उनके लिए यह मोबाइल एक शानदार विकल्प बनेगा। जो मात्र ₹2,799 में उपलब्ध है।
itel Super Guru Mobile
itel सुपर गुरु एक शानदार फीचर फोन है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो सादगी के साथ डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसमें UPI सपोर्ट और यूट्यूब एक्सेस दिया गया है। मजबूत बॉडी और बेहतरीन यूजर इंटरफेस वाला यह मोबाइल बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों के यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनता है। जिसे अमेज़न से मात्र 1799 रूपये में खरीद सकते हैं.
HMD 130 4G Mobile
HMD 130 4G मोबाइल मात्र ₹999 में अमेजॉन से खरीद सकते हैं। जिसमें सभी बेसिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। HMD 130 4G मोबाइल में दमदार स्पीकर, वायरलेस एफएम रेडियो, शानदार एलइडी टॉर्च और 2500 mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी। इस मोबाइल में भी यूपीआई से पेमेंट करने का फीचर दिया गया है। इसलिए इसे भी बेस्ट फीचर मोबाइल की लिस्ट में शामिल किया है.