BHEL Recruitment 2025 Engineer Trainee Syllabus: सालों बाद निकली भर्ती, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

BHEL Recruitment 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भारत हेवी व्हीकल्स लिमिटेड ( BHEL) कि इस भर्ती में कई विषयों में इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के लगभग 400 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। जिसमें इंजीनियर ट्रेनी के लगभग डेढ़ सौ और सुपरवाइजर ट्रेनी के ढाई सौ तक होंगे।

BHEL Recruitment 2025 Full Details

भर्तीBHEL Recruitment 2025
कुल पद400
आवेदन करने की तिथि1 फरवरी से 28 फ़रवरी
आवेदन शुल्क₹795 (यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस), ₹295 (एससी/ST/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व-एसएम)

BHEL Recruitment 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस भर्ती के जरिए कुल 400 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। जो विशेष रूप से डिप्लोमा या बीई/बीटेक डिग्री धारकों के लिए नौकरी पाने का एक बड़ा मौका है।

BHEL रिक्रूटमेंट 2025 के आवेदन 1 फरवरी से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्यम से अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

मैकेनिकलइंजीनियर ट्रेनी 70
सुपरवाइजर ट्रेनी140
इलेक्ट्रिकलइंजीनियर ट्रेनी 26
सुपरवाइजर ट्रेनी55
सिविलइंजीनियर ट्रेनी 12
सुपरवाइजर ट्रेनी35
इलेक्ट्रॉनिक्सइंजीनियर ट्रेनी 10
सुपरवाइजर ट्रेनी20
केमिकलइंजीनियर ट्रेनी 3
सुपरवाइजर ट्रेनी00
मेटेलर्जीइंजीनियर ट्रेनी 20
सुपरवाइजर ट्रेनी00
कुल पद इंजीनियर ट्रेनी 150
सुपरवाइजर ट्रेनी250

योग्तया और चयन प्रक्रिया

इंजीनियर ट्रेनी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री (फुल टाइम) होना आवश्यक है। जबकि सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों के उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (फुल टाइम) होना चाहिए। 

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा में कम से कम 65% अंक जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के डिप्लोमा में 60% अंक होने जरूरी है।

चयन प्रक्रिया – सबसे पहले CBT मोड़ से टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा और अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें चयन होने वाले उम्मीदवारों की पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

BHEL Recruitment 2025 Engineer Trainee Syllabus

BHEL रिक्रूटमेंट 2025 का सिलेबस उम्मीदवार के तकनीकी ज्ञान और सामान्य योग्यता को परखने रखने के लिए तैयार किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से चार सेक्शन होंगे। सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता, (गणितीय कौशल), तार्किक क्षमता (रीजनिंग) और अंग्रेजी शामिल है। इसके अलावा उम्मीदवार के चुने हुए तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विषय भी शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment