दुनिया का पहला Electric Aircraft लॉन्च, 7 लोग करेंगे एक साथ यात्रा

हाल ही में दुनिया के पहले Electric Aircraft के प्रोटोटाइप को शोकेस किया गया है। जिसे जर्मनी के ई-एयरक्राफ़्ट स्टार्टअप लिलियम NV द्वारा तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट दिखने में अन्य एयरक्राफ्ट से काफी अलग और ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Electric Aircraft Price 

विलियम एनवी कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस Electric Aircraft की कीमत लगभग 91 करोड रुपए बताई जा रही है। आमतौर पर रेगुलर ईंधन से चलने वाले एयरक्राफ्ट की कीमत लगभग 1M $ से शुरू होती है।

Electric Aircraft Launching Date 

वर्तमान की बात करें तो दुनिया के पहले Electric Aircraft को लांच कर दिया गया हैं । इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को जर्मनी में लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध करा दिया गया है। इसे खरीदने में सऊदी अरब के बड़े बिजनेसमैन काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं।

लॉन्च होते ही मिले 100 एयरकाफ्ट के ऑर्डर 

स्टार्टअप द्वारा पहले Electric Aircraft के लॉन्च के बाद ही इसके लगभग 100 इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का ऑर्डर भी मिल चुका है। जिनकी डिलीवरी 2026 तक कंपनी को करनी होगी। यह आर्डर सऊदी अरब की एक फर्म की ओर से मिला हैं। 

E-Aircraft Range 

इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह लगभग 175 किलोमीटर लंबी हवाई यात्रा करने में सक्षम है। हालांकि लिलियम एनवी द्वारा इस रेंज को साल 2026 तक बढ़ाने का दावा किया है।

कितने लोग कर सकते है एक साथ सफर 

कंपनी की इस पहले इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट में एक साथ बहुत सीमित लोग ही सफर कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पायलेट सहित 7 यात्रियों को ले जाने में सक्षम है। जो 175 किलोमीटर की हवाई यात्रा प्रति सिंगल चार्ज कराएगा। 

कम्पनी की आगे क्या है योजना 

कंपनी के सीईओ द्वारा हाल ही में दिए गए इंटरव्यू से जानकारी मिलती है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की क्षमता बढ़ाकर लगभग 100 सीटों वाला बनाना चाहती है। इसके साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है। साल 2026 तक इसे 1,000 किलोमीटर की उड़ान भरने की क्षमता के साथ पेश किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के फ़ायदे

  • इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की समय के साथ कमी महसूस होने लगी है। रेगुलर एयरक्राफ्ट से सफर करना काफी महंगा है और इसकी लैंडिंग के लिए हेलीपैड या रनवे की जरूरत होती है। जबकि इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट को किसी छत या समतल जमीन पर भी आसानी से लैंड कराया जा सकता है। 
  • इसका इस्तेमाल एयर टैक्सी के रूप में किया जा सकता है। जिसके चलते भीड़ भाड़ और सौर शराबे वाले सफर से छुटकारा मिलेगा। 
  • इमरजेंसी के दौरान दवाइयां पहुंचाना और पहाड़ी इलाकों में फंसे या बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थिति में मुसीबत में फंसे लोगों का रैक्यू करने में इसका इस्तेमाल करना एक बेहतर उपयोग होगा।
  • इससे ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले अपशिष्टों का उत्सर्जन नहीं होता है। जिसके चलते यह एक इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनता है।
  • इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की डिमांड मुख्य रूप से रेस्क्यू टीम, मेडिकल इमरजेंसी और सुरक्षा बलों को सामग्री पहचाने के नजरिए से बढ़ रही है।

एयरक्राफ्ट लॉन्च होते ही कम्पनी के स्टॉक में तेजी

कंपनी द्वारा पहले इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के लांच होने की खबर के साथ ही कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। स्टॉक पिछले 5 साल से गिरता ही जा रहा था मगर पिछले 30 दिनों में स्टॉक ने लगभग 12% की ग्रोथ की है। वर्तमान में स्टॉक लगभग $1 के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू की बात करें तो इसका कुल मार्केट कैप 578.68 million USD के स्तर पर पहुंच चुका है।

निष्कर्ष: इस लेख में लिलियम एनवी कंपनी द्वारा लांच किए गए दुनिया के पहले Electric Aircraft की जानकारी दी गई है। जिसमें एयरक्राफ्ट की कीमत और क्षमता का विस्तृत विवरण दिया गया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment