Sennheiser Accentum Review: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सेनहाजर ने हालही में अपना एक्सेंटम (Accentum) SE कॉपर एडिशन हेडफोन बाजार में लॉन्च किया है. जो हाइब्रिड ANC टेक्नोलॉजी और काफी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी का वादा करता है। यह हेडफोन काफी आरामदायक अनुभव देने के साथ-साथ लगभग 50 घंटे का प्ले टाइम देता है। जिसके चलते यह लॉन्च होते ही युवाओं के बीच काफी सुर्खियों में आ गया है। आईए इसके फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
सेनहाइज़र एक्सेंटम वायरलेस SE कॉपर एडिशन हेडफोन लॉन्च
कंपनी का यह हेडफोन काफी हल्के वजन और प्रीमियम क्वालिटी में तैयार किया गया है। जिसे लगाने के बाद कान पूरी की तरह से कवर हो जाते हैं। और बाहरी वातावरण के शोर-शराबें से छुटकारा मिलता है। कंपनी ने हेडफोन के साथ-साथ BTD 600 डोंगल में पेश किया है। जो हेडफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।
Sennheiser Accentum हेडफोन फीचर्स
हेडफोन का डिजाइन काफी आकर्षक लगता है। जो अपने ओवल-शेप और ईयरकप के चलते यूजर के पूरे कान को ढकता है। कप और हेडबैंड पर आरामदायक पेंडिंग कुशन लगाए गए हैं। जिनके चलते हेडफोन लगाने के बाद ग्राहक को आरामदायक अनुभव मिलता है। साथ ही हेडफोन के दोनों कप 90 डिग्री तक घूम सकते हैं। जिससे हेडफोन के कप टूटने का डर दूर होता है। और हेडफोन लगाने-हटाने में भी सुविधा मिलती है।
1. क्लियर साउंड क्वालिटी
यह हेडफोन कंपनी के एकॉस्टिक एक्सपर्ट-लेवल साउंड प्रोफाइल के आधार पर तैयार किये गए हैं। जिनमें 37 एमएम ड्राइवर्स लगाए गए हैं। जिसके चलते ग्राहक को क्रिटिकल क्लियर साउंड की सुविधा मिलती है। कंपनी का कहना है कि हेडफोन सॉलिड बॉस लेवल उत्पन्न करने की क्षमता रखता हैं। जो ग्राहकों को खासकर गाना सुनते वक्त ज्यादा बेहतर फील कराते हैं।
2. ANC फीचर
हेडफोन में हाइब्रिड ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) टेक्नोलॉजी लगाई गई है। जो आसपास के शोर को फिल्टर करके एकदम क्लियर साउंड क्वालिटी देता है।
3. मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी
हेडफोन में ओवर-द-ईयर डिजाइन की सुविधा तो मिलती ही है। मगर साथ ही साथ साउंड आइसोलेशन के भी सुविधा मिलती है। इसमें 5.2 ब्लूटूथ हेडसेट इस्तेमाल किया गया है। जो एक मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी की सुविधा देता है। यानी आप एक साथ दो या दो से ज्यादा डिवाइस हेडफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
4. दमदार बैटरी बैकअप
कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है, कि इस हेडफोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 50 घंटे तक चलाया जा सकता है। जो किसी भी दूसरे हेडफोन की तुलना में ज्यादा प्ले-बैक टाइम का वादा करता है।
प्लग-एंड-प्ले – BTD 600 Dongle की खूबी
सेनहाजर ने अपने हेडफोन के साथ BTD 600 डोंगल पेश किया है। जिससे हेडफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने में सुविधा मिलती है। डोंगल को कंप्यूटर में लगाने के बाद हेडफोन अपने आप ही कंप्यूटर से पेयर हो जाता है। और ब्लूटूथ सेटिंग में जाकर मैनुअल पेयरिंग करने की झंझट खत्म होती है। इसमें कंप्यूटर यूजर्स को शानदार प्लेबैक अनुभव मिलता है।
यह डोंगल भी ब्लूटूथ 5.2 का इस्तेमाल करता है और इसमें aptX ऑडियो प्रोडक्शन सपोर्ट मिलता है। जिसके चलते यह लो-लेटेंसी और ज्यादा दूरी होने पर भी कनेक्शन बनाए रखना है।
कंपनी ने डोंगल में यूएसबी-ए पोर्ट और यूएसबी-सी पोर्ट क्लिप ऑन भी दिया है। जो इसे कंप्यूटर में लगाने में ज्यादा सुविधा देता है।
सेनहाइज़र एक्सेंटम वायरलेस SE कीमत
केवल हेडफोन की बात करें, तो यह मात्र 10,990 रूपये में लॉन्च किया गया है। जिसके साथ ही BTD 600 डोंगल बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। हालांकि यह डोंगल अलग से खरीदने पर लगभग 5,990 रूपये चुकाने होंगे। दोनों ही प्रोडक्ट अमेजॉन और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट हो चुके हैं। जिन पर कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी दी जा रही है।